Home व्यापार महाराष्ट्र में 110 एकड़ की आवासीय परियोजना के विकास के लिए सनटेक रियल्टी ने भागीदारी की
व्यापार - October 18, 2021

महाराष्ट्र में 110 एकड़ की आवासीय परियोजना के विकास के लिए सनटेक रियल्टी ने भागीदारी की

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सनटेक रियल्टी लि. ने महाराष्ट्र में 110 एकड़ जमीन के टुकड़े पर आवासीय परियोजना के विकास के लिए संयुक्त विकास करार (जेडीए) किया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने संयुक्त विकास करार रणनीति के तहत पेन-खोपोली रोड पर करीब 110 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस जमीन का इस्तेमाल प्लॉट काटने तथा आलीशन बंगले बनाने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि इस नए अधिग्रहण से उसके मौजूदा पोर्टफोलियो में करीब 40 से 50 लाख वर्ग फुट की विकास संभावना और जुड़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…