Home व्यापार एचयूएल का शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपयेय शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी
व्यापार - October 19, 2021

एचयूएल का शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपयेय शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मंगलवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी संचयी शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बिक्री आय 11.31 प्रतिशत बढ़कर 12,812 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 11,510 करोड़ रुपये थी।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान एचयूएल का कुल खर्च 10,129 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9,054 करोड़ रुपये था।

एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ‘‘सितंबर तिमाही के दौरान कारोबारी स्थितियों में क्रमिक रूप से सुधार देखा गया, हालांकि लागत मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व स्तर और उपभोक्ता भावनाओं के सुस्त होने के चलते चुनौतियां भी थीं। ऐसे हालात में हमने एक मजबूत प्रदर्शन किया, और दो अंकों में मुनाफा वृद्धि दर्ज की।’’

उन्होंने आगे के प्रदर्शन के बारे में कहा कि एचयूएल मांग में सुधार को लेकर सावधानी के साथ आशावादी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…