Home अंतरराष्ट्रीय राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम हो सकते हैं पाकिस्तान में अमेरिका के नए राजदूत

राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम हो सकते हैं पाकिस्तान में अमेरिका के नए राजदूत

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम को पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी की। ब्लोम वर्तमान में ट्यूनीशिया में अमेरिका के राजदूत हैं और उनकी अरबी भाषा पर अच्छी पकड़ है। इससे पहले, वह ट्यूनिस में लीबिया के विदेश कार्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं, यरुशलम में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत और अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अरब प्रायद्वीप मामलों के कार्यालय के निदेशक के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राजनीतिक सलाहकार, मिस्र की राजधानी काहिरा में अमेरिकी दूतावास में आर्थिक एवं राजनीतिक मामलों के मंत्री-सलाहकार के रूप में भी वह काम कर चुके हैं। इनके अलावा, ब्लोम ने बगदाद में बहुराष्ट्रीय बल सामरिक संबंध प्रकोष्ठ में नागरिक सह-निदेशक, कुवैत दूतावास में राजनीतिक सलाहकार आदि पद पर भी सेवाएं दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…