Home व्यापार शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा
व्यापार - October 20, 2021

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा

मुंबई, 20 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कच्चे तेल की कम कीमतों और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़कर 75.09 पर पहुंच गया।

शेयर कारोबारियों के अनुसार, हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में नरमी और विदेशी कोष के बहिर्वाह ने स्थानीय इकाई के लाभ को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.10 पर मजबूती के साथ खुला और फिर 75.09 पर पहुंच गया जो पिछले बंद के मुकाबले 26 पैसे की तेजी को दिखाता है।

शुरुआती सौदों में यह 75.13 और 75.09 के करीबी दायरे में घट-बढ़ रहा था।

रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.35 पर बंद हुआ था।

ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के चलते मंगलवार को घरेलू मुद्रा बाजार बंद रहा।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत फिसलकर 93.67 पर आ गया।

वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 84.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…