Home देश-दुनिया पिछले 24 घंटों में लगे 61 लाख से अधिक कोविड टीके

पिछले 24 घंटों में लगे 61 लाख से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान में टीकों की संख्या एक अरब 59 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 61 लाख 27 हजार 277 कोविड टीके लगाये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण एक अरब 59 लाख चार हजार 580 तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 15 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी एक लाख 75 हजार 745 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है। इसी अवधि में 18 हजार 641 रोगियों को संक्रमण से मुक्ति मिली है। अभी तक तीन करोड़ 35 लाख 14 हजार 449 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.16 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख 24 हजार 263 परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 59 करोड 70 लाख 66 हजार 481 परीक्षण हो चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…