नायडू ने अशफाक उल्ला खान को किया नमन
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने काकोरी कांड के क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान को उनकी जयंती पर नमन किया है। श्री नायडू ने शुक्रवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि अशफाक उल्ला खान सच्चे देशभक्त और शायर थे। उनकी लेखनी और साहस ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का ऋणी है। श्री नायडू ने कहा, “मैं काकोरी काण्ड के क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती पर देश की आजादी के लिए उनके महान बलिदान को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। उनकी शायरी ने देशवासियों के मर्म को छुआ, उनके राष्ट्रप्रेम को जगाया। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।”
राहुल केरल के तीन दिवसीय दौरे पर
वायनाड, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को …