Home खेल मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा
खेल - October 22, 2021

मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा

लंदन, 22 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जोश मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा को यूरोपा कान्फ्रेन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नार्वे की टीम बोडो गिलीम्ट के हाथों 1-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर है जबकि मोरिन्हो के कोच रहते हुए किसी एक मैच में टीम ने छह गोल गंवाये।

रोमा को यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) की इस तीसरी श्रेणी की लीग को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन नार्वे के क्लब के खिलाफ उसने पहले 20 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये और दूसरे हॉफ में भी चार गोल खाये।

खिताब के एक अन्य दावेदार टोटैनहैम को भी नीदरलैंड के क्लब विटेसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

यूरोपा लीग में वेस्ट हैम और 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लियोन ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यूरोप के दूसरी श्रेणी के इस टूर्नामेंट में केवल इन्हीं दो टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं।

लियोन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्पार्टा प्राग को 4-3 से जबकि वेस्ट हैम ने बेल्जियम के क्लब केआरसी गेंक को 3-0 से हराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…