Home खेल पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ‘डेथ ओवरों’ में शानदार गेंदबाजी की: विलियमसन
खेल - October 27, 2021

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ‘डेथ ओवरों’ में शानदार गेंदबाजी की: विलियमसन

शारजाह, 27 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के ‘बेहतरीन’ प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘डेथ ओवरों’ में उनका प्रदर्शन उच्च स्तर का था।

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये और फिर 18.4 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है।

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाकर अपना योगदान दिया।

विलियमसन ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हम अपनी रणनीति के अनुसार नहीं खेल पाये और अगर हम विरोधी टीम पर गौर करें तो डेथ ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें मौका नहीं दिया। उनकी गेंदबाजी उच्च स्तर की थी। हमें इस हार से कुछ सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। ‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिलता है लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा मुश्किल विकेट पर अच्छी तरह से मैच का अंत किया।’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘उनके गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया जैसा कि उन्होंने पहले मैच (भारत के खिलाफ) में किया था और उनसे ऐसी उम्मीद थी। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर कर उसे दबाव में ला दिया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…