Home अंतरराष्ट्रीय जापान में प्रधानमंत्री किशिदा के गठबंधन को संसदीय चुनावों में मिला बहुम

जापान में प्रधानमंत्री किशिदा के गठबंधन को संसदीय चुनावों में मिला बहुम

तोक्यो, 01 नवंबर (ऐजेंसी/ अशोक एक्सप्रेस)। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के गठबंधन ने रविवार को होने वाले संसदीय चुनावों में कुछ सीटें गंवाने के बावजूद बहुमत बनाए रखा है।

अंतिम नतीजों के अनुसार, किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो ने एक साथ मिलकर 293 सीटें जीतीं। हालांकि अभी नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। उन्हें मिली सीटें 465 सदस्यीय निचले सदन में बहुमत के 233 के आंकड़े से अधिक है। उसने पिछली बार 305 सीटें जीती थी।

इस बार कोरोना वायरस से जूझ रही अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के कारण चुनाव में कुछ सीटें गंवानी पड़ी है।

किशिदा ने अपने सत्तारूढ़ गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद रविवार देर शाम को कहा, ‘‘निचले सदन का चुनाव नेतृत्व चुनने को लेकर है। मुझे लगता है कि हमें मतदाताओं से जनादेश मिला है।’’

जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को चार अक्टूबर को देश का नया प्रधानमंत्री चुना था। किशिदा ने योशिहिदे सुगा का स्थान लिया । सुगा और उनकी कैबिनेट ने चार अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…