Home अंतरराष्ट्रीय फेसबुक ने निकारागुआ सरकार से संबंधित 937 खाते बंद किए

फेसबुक ने निकारागुआ सरकार से संबंधित 937 खाते बंद किए

मनागुआ (निकारागुआ), 02 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को बताया कि उसने निकारागुआ की सरकार और राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सैंडिनिस्टा पार्टी से संबंधित 937 खातों को रद्द कर दिया है।

मेटा ने यह भी कहा कि उसने “किसी विदेशी या सरकारी संस्था की तरफ से समन्वित अप्रमाणित व्यवहार” के खिलाफ कंपनी की नीति का उल्लंघन करने के कारण 140 भ्रामक पेज, 24 समूहों और 363 इंस्टाग्राम खातों को भी हटा दिया है।

कंपनी ने कहा कि यह एक ष्ट्रोल गिरोहष् था, जिसने ष्फर्जी खातों का उपयोग करके सार्वजनिक विमर्श को बिगाड़ने या प्रभावित करने का’’ प्रयास किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…