Home व्यापार विस्तार ने दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की
व्यापार - November 8, 2021

विस्तार ने दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की

मुंबई, 08 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विमानन कंपनी विस्तार ने भारत और यूरोप के बीच एयर बबल समझौते के तहत दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की हैं।

विस्तार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान का संचालन किया।

यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें

समझौते के तहत विस्तार दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो बार – बुधवार और रविवार को बोइंग 787-9 (ड्रीमलाइनर) विमान के साथ उड़ान भरेगी।

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तार के लिए पेरिस सातवां विदेशी गतंव्य है, जहां कंपनी एयर बबल समझौते के तहत अपनी उड़ान सेवाएं संचालित कर रही है।

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए एयर बबल समझौते के तहत दो देश आपस में कुछ प्रतिबंधों तथा सख्त नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…