Home अंतरराष्ट्रीय ओब्रेडोर का कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच स्कूलों को खोलने का आह्वान

ओब्रेडोर का कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच स्कूलों को खोलने का आह्वान

मेक्सिको सिटी, 09 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर ने देश में कोरोना के मामलों में गिरावट के मद्देनजर स्कूलों को पूरी तरह से फिर से खोलने का आह्वान किया है। श्री ओब्रेडोर ने नेशनल पैलेस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सोमवार को कहा कि सितंबर से छात्रों की कक्षा में धीरे-धीरे वापसी शुरू हुई है, जिससे कोविड-19 के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई। ऐसे में अब कोई स्कूल बंद नहीं रहना चाहिए। स्कूल बच्चों का दूसरा घर होता है। गौरतलब है कि मेक्सिको के स्कूल सितंबर से फिर से खुलने लगे हैं, हालांकि कुछ स्कूल आंशिक रूप से खोले गये हैं और इनमें ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा अब भी दी जा रही है। देश में कोरोना के प्रकोप की शुरुआत के बाद फरवरी 2020 के अंत में स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…