Home अंतरराष्ट्रीय जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा फ्रांस

जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा फ्रांस

पेरिस, 10 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के लिए जिम्मेदार उत्सर्जन को कम करने के अपने वादों को पूरा करने के प्रयासों के तहत फ्रांस अपने नए परमाणु रिएक्टर का निर्माण शुरू करेगा। ईंधन की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी और रूस सहित वैश्विक गैस और तेल उत्पादकों पर महाद्वीप की निर्भरता को लेकर यूरोप में चिंताओं के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयासों को कैसे तेज किया जाए विषय पर जलवायु वार्ताकारों के रूप में चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मैक्रों ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘फ्रांस की ईंधन स्वतंत्रता, देश में बिजली आपूर्ति की गारंटी और विशेष रूप से 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए हम दशक में पहली बार अपने देश में पुनः परमाणु रिएक्टर का निर्माण करेंगे और अक्षय ऊर्जा का निर्माण जारी रखेंगे।’’ हालांकि उन्होंने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। फ्रांस किसी भी अन्य देश की तुलना में परमाणु ऊर्जा पर अधिक निर्भर है, लेकिन इसके रिएक्टर पुराने होते जा रहे हैं और नवीनतम पीढ़ी के रिएक्टर तैयार होने में वक्त है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…