Home अंतरराष्ट्रीय जर्मनी में अगली सरकार बनाने के लिए तीन पार्टियों की बातचीत अंतिम चरण चरण में: ग्रीन पार्टी

जर्मनी में अगली सरकार बनाने के लिए तीन पार्टियों की बातचीत अंतिम चरण चरण में: ग्रीन पार्टी

बर्लिन, 24 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जर्मनी की अगली सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहे तीनों दल बुधवार को गठबंधन समझौते को अंतिम रूप देंगे। पर्यावरणवादी ग्रीन पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय चुनाव में 26 सितंबर को मामूली जीत के बाद से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी, ग्रीन पार्टी और फ्री डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत कर रही है। आने वाले हफ्तों में अगर पार्टी के सदस्य प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं तो तीन दलों का गठबंधन मौजूदा महागठबंधन और निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की जगह लेगा।

मर्केल पांचवें कार्यकाल के लिए होड़ में नहीं थीं। मौजूदा वित्त मंत्री तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी नेता ओलाफ शॉल्त्स उनका स्थान ले सकते हैं।

बंद कमरे में हुई बातचीत से कुछ विवरण निकल कर सामने आए हैं। इनमें यह भी शामिल है कि पार्टियां मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का बंटवारा किस प्रकार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…