Home व्यापार दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट 2030 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट बनेगा
व्यापार - November 25, 2021

दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट 2030 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट बनेगा

नई दिल्ली, 24 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) 2030 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट बन जाएगा। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, दिल्ली हवाईअड्डे पर, हम एक मजबूत पर्यावरण प्रगति यात्रा पर हैं और हमें एयरपोर्ट कार्बन एक्रेडिटेशन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हवाईअड्डा बनने का विश्वास है। इस दिशा में हमने विभिन्न पर्यावरणीय रूप से स्थायी कार्यक्रम शुरू किए हैं, जैसे टैक्सीबॉट की शुरुआत, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना आदि। तकनीकी शब्दों में, कार्बन न्यूट्रल कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि न करने और ऑफसेट के माध्यम से कार्बन में कमी प्राप्त करने की नीति को संदर्भित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…