Home व्यापार रॉयल एनफील्ड ने खराब ब्रेक पार्ट ठीक करने को 26,300 क्लासिक 350 बाइक वापस मंगाई
व्यापार - December 20, 2021

रॉयल एनफील्ड ने खराब ब्रेक पार्ट ठीक करने को 26,300 क्लासिक 350 बाइक वापस मंगाई

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को कहा कि वह ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 इकाइयों को वापस बुला रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से – मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट – में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया जाता है।

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…