Home अंतरराष्ट्रीय अफगानिस्तान के पंजशीर में युवक की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अफगानिस्तान के पंजशीर में युवक की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

काबुल, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत के सैकड़ों निवासी एक युवक की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए, जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों का दावा है कि तालिबान से जुड़े लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मीडिया ने सोमवार को इसकी सूचना दी।

खामा प्रेस ने बताया कि अन्नाबा जिले में रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारी शव को प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय में ले गए और न्याय की गुहार लगाई।

गुस्साए प्रदर्शनकारी तालिबान की मौत, पाकिस्तान के कठपुतलियों की मौत और अहमद मसूद जिंदा रहे के नारे लगा रहे थे।

जिले के निवासियों ने दावा किया है कि 24 वर्षीय पीड़ित नजीर आका को तालिबान से जुड़े लोगों ने मार दिया था, लेकिन हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजशीर में तालिबान के अधिकारियों ने एक बयान में हत्या की पुष्टि की, लेकिन इस घटना को गलतफहमी बताया।

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजशीर अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है जो अगस्त में तालिबान के हाथों में आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…