Home व्यापार वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के पहले 16 एमओयू पर हस्ताक्षर
व्यापार - December 28, 2021

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के पहले 16 एमओयू पर हस्ताक्षर

अहमदाबाद, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गुजरात में निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से प्रस्तावित दसवें ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन’ के सिलसिले में सोमवार को 16 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

गुजरात सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक होटल के निर्माण के लिए भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ताज समूह यह होटल केवड़िया में स्थित प्रतिमा के पास बनाएगा।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10-12 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन होने वाला है। इस आयोजन के पहले राज्य सरकार हर सोमवार को निवेश के इच्छुक पक्षों के साथ एमओयू करार करती है।

सोमवार को 16 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। अब तक ऐसे पांच आयोजनों में कुल 96 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, केवड़िया में होटल बनने से इलाके के आदिवासी युवाओं को रोजगार के काफी मौके मिलेंगे। इसके अलावा विभिन्न कुटीर एवं हस्तशिल्प उद्योगों के जरिये स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में राज्य के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…