Home अंतरराष्ट्रीय इजरायल की मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना

इजरायल की मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना

दमिश्क, 28 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सीरिया के तटीय शहर लताकिया के वाणिज्यिक बंदरगाह को मंगलवार को एक इजरायल की मिसाइल ने निशाना बनाया। ये जानकारी स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इजरायल ने भूमध्य सागर से अपनी मिसाइलें लताकिया के वाणिज्यिक बंदरगाह तरफ दागी और कंटेनर टर्मिनल से टकराकर आग लग गई।

इस हमले से बड़ा नुकसान हुआ और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।

इस महीने बंदरगाह पर इस तरह का यह दूसरा हमला है।

पिछली बार 7 दिसंबर को एक हमले की रिपोर्ट की गई थी।

इजरायल आमतौर पर सीरिया पर इस बहाने मिसाइल दागता है कि वह ईरानी समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बना रहा है जो मुख्य रूप से लेबनानी हिज्बुल्लाह समूह से जुड़े हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…