Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका ने सीरिया के संसाधनों की चोरी की, बेबुनियाद प्रतिबंध लगाएः विदेश मंत्री

अमेरिका ने सीरिया के संसाधनों की चोरी की, बेबुनियाद प्रतिबंध लगाएः विदेश मंत्री

दमिश्क, 28 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका, सीरिया से प्राकृतिक संसाधनों की चोरी कर रहा है और बेबुनियाद प्रतिबंध लगा रहा है। सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने एक साक्षात्कार में अमेरिका पर यह आरोप लगाए।
मेकदाद ने सोमवार को नेशनल टीवी को बताया कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) मिलिशिया की मदद से अमेरिकी सेना सीरियाई तेल, गेहूं और कपास की चोरी कर रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अमेरिका के बलों की सहायता से एसडीएफ ने पूर्वोत्तर सीरिया में अल-होल शरणार्थी शिविर में 60,000 लोगों को रखा है, क्योंकि वे एसडीएफ शरणार्थियों को भेजी जाने वाली सहायता की चोरी कर रहा है।

इस बीच, सीरिया के विदेश मंत्री ने दावा किया कि सीरिया के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध अवैध हैं और इसका उद्देश्य देश को अस्थिर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…