Home देश-दुनिया मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जतायी

मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जतायी

भोपाल, 30 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी कालीचरण की खजुराहो से गिरफ्तारी के तरीके पर आज आपत्ति जताते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार को ‘इंटर स्टेट प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि महाराज कालीचरण को गिरफ्तार करने के तरीके पर उन्हें सख्त आपत्ति है। वहां की सरकार ने इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से तुरंत चर्चा करके आपत्ति जताएं और अपना विरोध दर्ज कराएं। बगैर सूचना के गिरफ्तार करना आपत्तिजनक है। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती हैं। उन्हें सूचना देना चाहिए था। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें (कालीचरण को) नोटिस देकर भी बुलवा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…