कैप्टन विक्रम बत्रा का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा : नड्डा
नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
नड्डा ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, “वीरभूमि हिमाचल के अमर सपूत, अपराजेय रणकौशल, कारगिल युद्ध की शौर्यगाथा लिखने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन। कैप्टन विक्रम बत्रा जी का अदम्य साहस एवं पराक्रम सभी देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, “कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उनका स्मरण कर उनकी वीरता और देशप्रेम को नमन करता हूं। कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में भी अपने शौर्य से उन्होंने दुश्मनों को खदेड़ कर भारतीय सीमाओं को सुरक्षित किया। मातृभूमि के प्रति उनका प्रेम हर देशवासी को प्रेरित करने वाला है।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…