जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का समेकित उत्पादन 16 फीसदी बढ़कर 58.8 लाख टन हुआ
नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का समेकित उत्पादन अप्रैल-जून 2022 के दौरान 16 फीसदी बढ़कर 58.8 लाख टन रहा। कंपनी ने बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उत्पादन 50.7 लाख टन था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘2022-23 की पहली तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 58.8 लाख टन रहा है, इसमें संयुक्त नियंत्रण वाले संस्थानों का उत्पादन भी शामिल है।’’ तिमाही आधार पर उत्पादन में दो फीसदी की कमी आई है जो जनवरी-मार्च 2022 में 59.8 लाख टन था।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…