सिंधू मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
कुआलालंपुर, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधू चीन की झांग यि मान को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने 32वीं रैंकिंग वाली यि मान को 28 मिनट में 21.12, 21.10 से हराया। अब उनका सामना अंतिम आठ में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 5.16 का है। पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में भी उसने सिंधू को हराया था। पुरूष एकल में बी साइ प्रणीत को चीन के लि शि फेंग ने 21.14, 21.17 से हराया। शाम को एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप के मुकाबले भी होंगे।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…