Home देश-दुनिया पंजतरणी की ओर से अमरनाथ आज से शुरू

पंजतरणी की ओर से अमरनाथ आज से शुरू

नई दिल्ली, 11 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमरनाथ गुफा के समीप गत शुक्रवार शाम अचानक बादल फटने की वजह से आए बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद आंशिक रूप से रोकी गई अमरनाथ यात्रा आज से दोबारा शुरू हो गई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि पंजतरणी की ओर से अमरनाथ यात्रा शुरू की गई है।

तीर्थयात्री इसी मार्ग से पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे और दर्शन के बाद वापसी यात्रा के लिए बालटाल मार्ग की ओर प्रस्थान करेंगे। बालटाल मार्ग से आज कोई भी श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार, आज सुबह 11.30 बजे तक करीब सात हजार तीर्थयात्रियों ने चंदनवाड़ी को पार किया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के समीप शुक्रवार शाम अचानक बादल फटने की वजह से आए बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 50 से ज्यादा तीर्थयात्री लापता हैं और दर्जनों लोग घायल हुए थे। इस प्राकृतिक आपदा के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं आइटीबीपी की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…