Home व्यापार पेट्रोल-डीजल के दाम 51 वें दिन भी स्थिर
व्यापार - July 11, 2022

पेट्रोल-डीजल के दाम 51 वें दिन भी स्थिर

नई दिल्ली, 11 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढाव के बीच देश में सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जिससे लगातार 51 वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे।
तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं।
केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क मंे क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.50 प्रतिशत गिरकर 106.49 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.72 प्रतिशत गिरकर 104.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..111.35……..97.28
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई……………102.63……..94.24

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…