केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक भी स्थगित कर दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के कारण पूर्वांह्न 11 बजे होने वाली इन बैठकों को स्थगित किया गया है।
लंबी बीमारी के बाद दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
दादा साहब फाल्के, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे अनेक सम्मानों से नवाजे गए दिलीप कुमार वर्ष 2000 में राज्यसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए थे।
अविभाजित भारत के पेशावर में 1922 को जन्में दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशन-ए-इम्तियाज से भी नवाजा जा चुका है।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…