Home देश-दुनिया मिथिलेश खर्रा की याद में छात्र- छात्राओं को विद्यालय सामग्री वितरित

मिथिलेश खर्रा की याद में छात्र- छात्राओं को विद्यालय सामग्री वितरित

नई दिल्ली l (इंद्रजीत सिंह) नांगलोई,सर्मपण परिवार के तत्वावधान मे स्वर्गीय श्रीमती मिथिलेश खर्रा की सांतवी पुण्यतिथि पर नागलोई की धानका धर्मशाला मे स्कूली छात्र/छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरण का समारोह 23 सितंबर को आयोजित किया गया,इस अवसर आम जननीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश कुमार खनगवाल,श्री बालमुकुंद धानका,श्री पुरूषोत्तम इन्दोरियी, आप पार्टी श्री राम अवतार,कांग्रेस के श्री सतबीर पहलवान,भाजपा के श्री विष्णु किराड,श्री राजेन्द्र लाडला,श्री राजेन्द्र यादव अधिवक्ता,श्री संजय जोशी,श्री रमेश कुमार सहित अनेक अतिथिगण शामिल हुए,कार्यक्रम का संचालन ओर व्यवस्था राजेन्द्र खर्रा,श्री राजकुमार खर्रा,श्री मुकेश खर्रा ने किया
इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियो ने श्रीमती मिथलेश खर्रा को श्रदांजलि देते हुए समर्पण परिवार की सराहना की कि वो पिछले काफी समय से शिक्षा के प्रचार-प्रसार से साथ साथ छात्र छा‌त्राओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करने साथ उनका मार्गदर्शन कर रहे है इस कार्यक्रम मे छात्र /छा‌त्राओ को पाठ्य सामग्री के साथ स्कूल बैग वितरण कर उनकी सहायता की,श्री राजेन्द्र खर्रा ने संचालन करते हुए समारोह पर आए हुए बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास के सभी द्वार खोल सकती है आने वाले समय मे यही बच्चे इस देश का भविष्य निर्धारित करेगे,शिक्षा से ही देश के साथ साथ हमे भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे,कार्यक्रम मे सामाजिक सेवा के लिए दिल्ली जल बोर्ड के श्री राजेन्द्र कुमार, श्री राकेश शुभ,श्री संजय बन्दरवाल के उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया,इस अवसर पर भविष्य कलासिश के श्री विनित कुमार श्री दिलिप मोरवाल,श्री राजेश सौलंकी,श्री हंसराज बागड़ी,श्री दयानन्द खर्रा,श्री हेमंत बागड़ी सहित अनेक समाज सेवी उपस्थित थे। छाया, आकाश शाक्य ,अशोका एक्सप्रेस, हिंदी समाचार पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…