Home खेल मेस्सी के बिना नाकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना
खेल - September 30, 2021

मेस्सी के बिना नाकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना

लिस्बन, 30 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी से जुदा होने के बाद बार्सीलोना के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3.0 से हारने के बाद उसे बेनफिका ने बुधवार को इसी अंतर से हराया। ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000.01 के बाद पहली बार नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। बेनफिका के लिये डारविन नुनेज ने दो और रफा सिल्वा ने एक गोल किया। बार्सीलोना के खिलाफ क्लब ने 60 साल में पहली जीत दर्ज की है। बार्सीलोना को अब डायनामो कीव से खेलना है। दो दशक में पहली बार मेस्सी के बिना खेल रही टीम सभी प्रतिस्पर्धाओं में पिछले पांच में से एक ही मैच जीत सकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…