Home देश-दुनिया गुजरात की पैकिजिंग फैक्टरी में भीषण आग, दो की मौत, 72 बचाये गए

गुजरात की पैकिजिंग फैक्टरी में भीषण आग, दो की मौत, 72 बचाये गए

सूरत, 18 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गुजरात में सूरत महानगर के निकटवर्ती कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र में एक पैकिजिंग कम्पनी की फैक्टरी में आज तड़के भीषण आग लगने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 70 से अधिक कामगारों को सकुशल बचा लिया गया।
सूरत महानगरपालिका के डिविजनल फायर ऑफिसर ईश्वर पटेल ने यूएनआई को बताया कि सूरत शहर से करीब 18 किमी दूर बारडोली रोड पर वारेली गार्डन के निकट जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित डीवा पैकिजिंग कम्पनी की पांच मंजिली इमारत की बेसमेंट में तड़के क़रीब दो-तीन बजे सम्भावित शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। इसकी सूचना फायर ऑफिस को क़रीब पौने पांच बजे मिली।
उन्होंने बताया कि एक जला हुआ शव बेसमेंट से मिला जबकि एक भयभीत कामगार की पाँचवी मंजिल से छलांग लगाने के बाद मौत हो गयी। आग से पूरा बेसमेंट जल गया। बिल्डिंग के बाक़ी हिस्से को कोई नुक़सान नहीं हुआ। बेसमेंट के बाहर स्थित एक पेड़ के भी आग की चपेट में आने से जब इसकी लपटें चैथी मंजिल तक उठने लगीं तो डर कर एक कर्मी ऊपर से कूद गया था। उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। क़रीब 16 अग्निशमन वाहनों और 100 अधिकारियों-कर्मियों ने पांच घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर पूरी तरह क़ाबू पा लिया। इमारत में फंसे सभी 72 लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया गया। धुएं से प्रभावित दो-तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है पर आग से एक मृतक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति जला नहीं है।
श्री पटेल ने बताया कि बेसमेंट में प्लास्टिक तथा अन्य ज्वलनशील वस्तुएं होने से आग तेजी से फैल गयी। इमारत में आग से बचने के लिए पर्याप्त सुविधायें भी नहीं थीं। सौभाग्य यह रहा कि हवा की दिशा के चलते आग और तेज नहीं हुई और अत्याधुनिक हायड्रोलिक उपकरण के जरिए लोगों को ऊपर से जल्द सकुशल बाहर निकल लिया गया।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के सूरत शहर में ही मई 2019 में एक कोचिंग संस्थान में लगी आग की घटना में 22 बच्चों की मौत हो गयी थी। उसके बाद भी राज्य में अस्पतालों और फैक्टरियों में आग की कई घटनायें हुई और इनमे बहुत से लोगों की मौत हुई थी। अभी हाल में एक जांच आयोग ने सूरत और अहमदाबाद के दो अस्पतालों में आग से एक दर्जन से अधिक कोरोना रोगियों के मौत के मामले में प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था। इन घटनाओं के चलते राज्य सरकार की ख़ासी किरकिरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…