दिल्ली उच्च न्यायालय में चार न्यायिक अधिकारी न्यायाधीश नियुक्त
नई दिल्लीए 25 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी
अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश पर श्रीमती नीना बंसल कृष्णाए दिनेश कुमार शर्माए अनूप कुमार मेंदिरत्ताए और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया है।
शीर्ष अदालत की कॉलेजियम की एक फरवरी 2022 को हुई बैठक में छह न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी।
न्यायिक अधिकारियों में श्रीमती कृष्णाए श्री दिनेश कुमार शर्माए श्री मेंदिरत्ता और श्री जैन के अलावा पूनम एण् बाबा एवं स्वर्ण कांता शर्मा को उच्च न्यायालय का न्यायधीश बनाने के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी।
हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल
यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…