Home देश-दुनिया ईपीएफ में 8.5 प्रतिशत ब्याज देने के निर्देश जारी

ईपीएफ में 8.5 प्रतिशत ब्याज देने के निर्देश जारी

नई दिल्ली, 02 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – ईपीएफओ ने अपने अंश धारकों को दिवाली का उपहार देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि – ईपीएफ में जमा राशि पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ईपीएफओ ने कल देर शाम अपने संबंधित कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। वित्त मंत्रालय ने पिछले दिनों ईपीएफ में जमा राशि पर 8.50 प्रतिशत ब्याज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ईपीएफ पर 8.50 प्रतिशत ब्याज देने का प्रस्ताव किया था, जिस पर लंबे विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी। ईपीएफओ के इस फैसले से भविष्य निधि से जुड़े तकरीबन 25 करोड़ अंशधारकों को लाभ होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…