Home अंतरराष्ट्रीय स्पेसएक्स पहुंचे अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा, ‘‘शानदार नजारा’’

स्पेसएक्स पहुंचे अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा, ‘‘शानदार नजारा’’

केप केनवरल (अमेरिका), 12 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया। ये यात्री अब वंसत तक वहीं पर रहेंगे।

नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने में 21 घंटे का वक्त लगा।

इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में से तीन अमेरिका के और एक जर्मनी का व्यक्ति है। उन्होंने जब 30 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष स्टेशन को देखा तो वह उनके लिए भावुक पल था। ड्रेगन कैप्सूल के कमांडर राजा चारी ने कहा, ‘‘वह बहुत ही शानदार नजारा था।’’

जर्मनी के अंतरिक्ष यात्री मैथियस मौरर ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में कहा, ‘‘अंतरिक्ष में तैरता और एक हीरे की तरह चमकता। हम बहुत रोमांचित और उत्साहित हैं।’’

अंतरिक्ष यात्रियों का यह नया दल अगले छह महीने यहां पर रहेगा। इस दौरान वे अंतरिक्ष पर्यटकों के दो समूहों की मेजबानी भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…