Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका ने ईरान पर हेलीकॉप्टर के जरिये असुरक्षित ढंग से युद्धाभ्यास करने का आरोप लगाया

अमेरिका ने ईरान पर हेलीकॉप्टर के जरिये असुरक्षित ढंग से युद्धाभ्यास करने का आरोप लगाया

वाशिंगटन, 16 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका ने ईरान पर नौसेना के एक हेलीकॉप्टर द्वारा “असुरक्षित एवं गैर-पेशेवर” तरीके से युद्धाभ्यास करने का आरोप लगाया और कहा कि इसने एक अमेरिकी नौसैन्य पोत के 25 गज के भीतर उड़ान भरी और ओमान खाड़ी में इसके आसपास तीन चक्कर लगाये।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी पोत ‘एसेक्स’ के तीन बार चक्कर लगाए और एक वक्त वह पानी के ऊपर महज 10 फुट की दूरी पर उड़ रहा था। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को हुई इस घटना का एसेक्स के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

किर्बी ने कहा, “बारीकियों में जाए बिना, एसेक्स के चालक दल ने उचित सुरक्षा उपाय किए और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार कार्य किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…