Home देश-दुनिया भारतीय मानक ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस पर गोयल ने दी बधाई

भारतीय मानक ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस पर गोयल ने दी बधाई

नई दिल्ली, 06 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में वस्तुओं के बनाने और बिकने वाली मानकीकरण और गुणवत्ता के नियमन निर्धारण करने वाली एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) गुरुवार को अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है। खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बीआईएस के स्थापना दिवस पर संस्थान के काम की सराहना की है और इसके अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामना दी है। श्री गोयल ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, “भारतीय मानक ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस पर मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनायें देता हूँ।” श्री गोयल ने कहा बीआईएस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए एक वर्ष में 1,028 मानक निर्धारित किये और 3,484 मानकों की समीक्षा की है, जो उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद पहुंचाना सुनिश्चित करता है। पहले यह संस्था भारतीय मानक संस्थान के नाम से जानी जाती थी। श्री गोयल ने पिछले वर्ष इसके 74वें स्थापना दिवस पर इसके संस्थापक, निदेशक पद्मश्री डॉ. लाल सी. वर्मन की मूर्ति का भी अनावरण किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…