Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत
व्यापार - January 10, 2022

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत

मुंबई, 10 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत बढ़त के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे चढ़कर 74.16 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी के साथ 74.15 पर खुला और फिर थोड़ा गिरकर 74.16 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 74.34 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 95.91 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत बढ़कर 81.92 डॉलर प्रति बैरल पर था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…