Home देश-दुनिया कोविड टीकाकरण में 153.80 करोड़ टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 153.80 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली, 12 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश भर में पिछले 24 घंटे में 85 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 153.80 करोड से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 85 लाख 26 हजार 240 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 153 करोड़ 80 लाख आठ हजार 200 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या नौ लाख 55 हजार 319 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 2.65 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.05 प्रतिशत हो गयी है।
कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन से 28 राज्यों में 4868 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1281, राजस्थान में 645 और दिल्ली में 546 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1805 व्यक्ति उबर चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 60405 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 46 लाख 30 हजार 536 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 96.01 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 61 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही अभी तक कुल 69 करोड़ 52 लाख 74 हजार 380 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…