निर्देशक वेंकट प्रभु की मनमाथा लीलई का फस्र्ट लुक हुआ रिलीज
चेन्नई, 16 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। निर्देशक वेंकट प्रभु ने अपनी अगली फिल्म मनमाथा लीलाई का पहला लुक जारी किया है। अधिकांश अन्य वेंकट प्रभु फिल्मों की तरह, यह भी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में वेंकट प्रभु के छोटे भाई प्रेमगी अमरेन का संगीत और तमीज अजगन द्वारा छायांकन है। ट्विटर पर फिल्म का फस्र्ट लुक जारी करते हुए वेंकट प्रभु ने कहा कि फिल्म मजेदार होगी। निर्देशक ने यह संकेत भी दिए कि यह फिल्म तेजी से पूरी होगी। फिल्म के तेलुगु वर्जन का नाम मनमदलीला रखा गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अशोक सेलवन ने भी अपनी टाइमलाइन पर फस्र्ट लुक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, एक फैनबॉय से वेंकट प्रभु अन्ना के साथ काम करने तक मेरे लिए सपना जैसा है। पेश है मनमथा लीलई का पहला लुक, फिल्म एक धमाका है! फिल्म में तीन हीरोइनें हैं- संयुक्ता हेगड़े, स्मृति वेंकट और रिया सुमन
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…