Home अंतरराष्ट्रीय हैती के राष्ट्रपति की हत्या का आरोपी कारोबारी अमेरिका प्रत्यर्पित

हैती के राष्ट्रपति की हत्या का आरोपी कारोबारी अमेरिका प्रत्यर्पित

मियामी (अमेरिका) , 20 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में डोमिनिकन गणराज्य में पकड़े गए कारोबारी को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हैती के राष्ट्रपति मोइसे की पिछले साल सात जुलाई को हत्या कर दी गई थी।

न्याय विभाग की प्रवक्ता निकोल नवास ने बुधवार को कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि रोडोल्फ जार अब फ्लोरिडा के सदर्न जिले में अमेरिकी हिरासत में है।’’

उन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को भेजे एक लिखित बयान में कहा, ‘‘उसे कल संघीय अदालत में पेश किया जाएगा।’’

जार को करीब एक दशक पहले मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों में दोषी ठहराया गया था और वह एक समय अमेरिकी सरकार के लिए मुखबिर के रूप में भी काम कर चुका है। उसे डोमिनिकन गणराज्य से प्रत्यर्पित किया गया, जहां उसे इस महीने की शुरुआत में हिरासत में लिया गया था।

हैती के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया जार दूसरा विदेशी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…