Home देश-दुनिया मुफ्त वैक्सीनए राशन अहसान नहीं सरकार का कर्तव्य रू मायावती

मुफ्त वैक्सीनए राशन अहसान नहीं सरकार का कर्तव्य रू मायावती

लखनऊए 04 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध सरकार कोरोना वैक्सीन और मुफ्त राशन वितरण को मौजूद चुनाव में भुना रही है जबकि यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह बेसहारा लोगों की मदद करे।
सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया श् कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई हैए जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहींए किन्तु रोजी.रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति।श् गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीटों के लिये मतदान होगा। शनिवार शाम इस चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…