Home देश-दुनिया पाकिस्तान सरकार ने सिख जत्थे की यात्रा की रद्द, कोरोना बना कारण

पाकिस्तान सरकार ने सिख जत्थे की यात्रा की रद्द, कोरोना बना कारण

अमृतसर, 04 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पाकिस्तान सरकार की ओर से इस बार लाहौर जाने वाले सिख जत्थे को मंजूरी नहीं दी गई है। सिख धर्म के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर जाने वाला सिख श्रद्धालुओं का जत्था इसबार पाकिस्तान नहीं जा सकेगा। पाकिस्तान सरकार ने कोरोना महामारी के कारण जत्थे को अनुमति नहीं दी गई। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने बताया कि पाकिस्तान ने कोरोना का हवाला देकर जत्थे की यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि जत्था पूरी तरह तैयार था। भारत सरकार ने भी कोई आपत्ति नहीं की थी और न ही इनकार किया था। कमेटी के मीडिया सचिव कुलविंदर सिंह रामदास ने बताया कि यात्रा विभाग की पाकिस्तान सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतवंत सिंह से टेलीफोन के जरिये बातचीत हुई थी, जहाँ से उन्हें बताया गया कि कोरोना के चलते पाकिस्तान सरकार ने भारत से आने वाले सिख जत्थे को अनुमति नहीं दी। ये जत्था 6 जून को अमृतसर से रवाना होना था और 14 जून को शहीदी दिवस में शामिल होना था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…