Home व्यापार मुनाफावसूली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के नीचे आया
व्यापार - April 5, 2022

मुनाफावसूली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के नीचे आया

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शानदार तेजी का प्रदर्शन करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की पर शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए। अभी तक के कारोबार में टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और मारुति में मामूली बढ़त नजर आ रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.33 अंक की मजबूती के साथ 60,786.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 60,514.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के इस दबाव को खत्म करने के लिए खरीदारों ने मोर्चा संभाला और अगले 5 मिनट में ही सेंसेक्स को दोबारा हरे निशान में 60,660.87 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।

इस मामूली तेजी के तुरंत बाद मंदड़िये बाजार पर पूरी तरह से हावी हो गए, जिसके कारण कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 242.25 अंक की कमजोरी के साथ 60,369.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 27.20 अंक की मजबूती के साथ 18,080.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में ही गिरकर 18,029.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर दोबारा 18,089.70 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा हो गया कि निफ्टी भी खुद को संभाल नहीं सका और तेजी से नीचे गिरने लगा।

शेयर बाजार हो रही बिकवाली के बीच कारोबार को खरीदारी का मामूली सपोर्ट भी मिलता रहा, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि उस दबाव से निफ्टी उबर ही नहीं सका। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,997.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 209.53 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,821.27 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 16.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,079.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,335.05 यानी 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,611.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की छलांग लगाकर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…