डेल इंडिया का कारोबार 64 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। डेल टेक्नालॉजीज इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 64 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आलोक ओहरी ने कहा कि मांग की गति दर्शाती है कि कैसे व्यवसाय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उत्पादकता में सुधार करने के लिए डिजिटल रूपांतरण को प्राथमिकता दे सकते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘डेल टेक्नालॉजीज इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 64 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि 2021 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।’’ हालांकि, उन्होंने वृद्धि के प्रतिशत को छोड़कर वास्तविक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया। कंपनी ‘जनवरी से दिसंबर’ वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…