Home व्यापार बायोकॉन की शाखा को इंसुलिन आपूर्ति के लिए मलेशियाई सरकार से ठेका मिला
व्यापार - April 26, 2022

बायोकॉन की शाखा को इंसुलिन आपूर्ति के लिए मलेशियाई सरकार से ठेका मिला

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड की सहायक इकाई को मलेशियाई सरकार से नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का तीन साल का ठेका मिला है। मलेशियाई सरकार ने इंसुलिन ब्रांड इंसुजेन की आपूर्ति के लिए कंपनी को यह ठेका दिया है। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सौदे के तहत मलेशिया में बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सहायक कंपनी अपनी साझेदार फर्म डुओफार्मा मार्केटिंग एसडीएन बीएचडी (डीएम मार्केटिंग) को इंसुजेन की आपूर्ति करेगी।

डीएम मार्केटिंग, मलेशिया की एक प्रमुख दवा और बायोटेक कंपनी डुओफार्मा बायोटेक की सहायक कंपनी है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (उभरते बाजार) सुशील उमेश ने एक बयान में कहा कि कंपनी इस नए सरकारी ठेके से उत्साहित है और इसके जरिए चार लाख से अधिक लोगों की सेवा की जा सकेगी।

हाल ही में, मलेशिया में बने बायोकॉन के बायोसिमिलर इंसुलिन ग्लार्गिन को ‘पहले इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर’ के रूप में यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स द्वारा अब तक दुनिया भर के मधुमेह रोगियों को आरएच-इंसुलिन की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…