Home व्यापार आईपीआर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए कई कदम: डीपीआईआईटी सचिव
व्यापार - April 26, 2022

आईपीआर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए कई कदम: डीपीआईआईटी सचिव

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सरकार ने देश की आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें ट्रेडमार्क और पेटेंट के लिए फॉर्मों की संख्या को कम करना शामिल है।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि नवाचार और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे पास तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। अपने देश में हर दिन 80 स्टार्टअप पंजीकृत हो रहे हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।’’

उन्होंने कहा कि ट्रेड मार्क में पहले 74 फॉर्म हुआ करते थे, लेकिन अब वे आठ हो गए हैं और इसी तरह पेटेंट के लिए अब सिर्फ एक फॉर्म है।

उन्होंने कहा कि आईपीआर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं के मन में बौद्धिक संपदा की बात डालने की जरूरत है।

जैन ने कहा कि आईपी को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। कॉलेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर आईपीआर को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…