Home देश-दुनिया तेलंगाना सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि

तेलंगाना सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि

नई दिल्ली, 09 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे।”
गौरतलब है कि तेलंगाना में कामारेड्डी जिले के हसनपल्ली में रविवार शाम एक लॉरी और एक मिनीवैन की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…