Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़ा
व्यापार - May 11, 2022

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़ा

मुंबई, 11 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़ गया। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.24 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 77.17 पर आ गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त दर्ज की। हालांकि, इस दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 77.31 का निचला स्तर भी देखा।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.34 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.85 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजार में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी फंडों के लगातार बाहर जाने से रुपये पर दबाव पड़ सकता है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 104.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 3,960.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…