कनाडा ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस को 5जी नेटवर्क से प्रतिबंधित किया
टोरंटो, 20 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस को देश के अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।
5जी नेटवर्क लोगों को तेज गति वाली इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
अमेरिका लंबे समय से ट्रुडो सरकार पर हुआवै को देश के 5जी ढांचे से अलग रखने पर जोर देता रहा है। उसका कहना है कि इससे बीजिंग के लिए कनाडाई लोगों की जासूसी करना और आसान हो जाएगा।
कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को सरकार के इस फैसले की पुष्टि की।
हुआवै फोन तथा इंटरनेट कंपनियों के लिए नेटवर्क उपकरणों की सबसे बड़ी वैश्विक आपूर्तिकर्ता कंपनी है।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…