Home व्यापार 1-21 मई के दौरान निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 23.7 अरब डॉलर पर
व्यापार - May 24, 2022

1-21 मई के दौरान निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 23.7 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली, 24 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि होने के कारण 1-21 मई के दौरान देश का निर्यात 21.1 प्रतिशत बढ़कर 23.7 अरब डॉलर हो गया।

एक अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे खंड में खासतौर से अच्छी वृद्धि देखी गई।

अधिकारी ने कहा कि चालू महीने के दूसरे सप्ताह (15-21 मई) के दौरान निर्यात लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 8.03 अरब डॉलर रहा।

पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में 1-21 मई के दौरान क्रमशः 81.1 प्रतिशत, 17 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उम्मीद है कि मई महीने में निर्यात के आंकड़े वाणिज्य मंत्रालय जून में जारी करेगा।

इससे पहले अप्रैल में निर्यात 30.7 फीसदी बढ़कर 40.19 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…