Home व्यापार रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे मजबूत होकर 77.57 पर पहुंचा
व्यापार - June 1, 2022

रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे मजबूत होकर 77.57 पर पहुंचा

मुंबई, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में बुधवार को 14 पैसे की मजबूती के साथ 77.57 के भाव पर पहुंच गया। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 77.58 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और थोड़ी ही देर में 77.57 के भाव पर पहुंच गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपये में 14 पैसे की मजबूती देखी गई।

मंगलवार को रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 77.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़त के साथ 101.92 पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत चढ़कर 122.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि मौजूदा हालात में रुपये के 77.40 और 77.80 के दायरे में रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तेल कंपनियां और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक हैं तो दूसरी तरफ रुपये को समर्थन देने की भारतीय रिजर्व बैंक की कोशिशें हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…